रेखा गुप्ता के ''हाईटेक बंगले'' का टेंडर रद्द, 60 लाख के रिनोवेशन पर लगा ब्रेक, जानें क्या है वजह
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 07:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के रिनोवेशन के लिए निकाला गया टेंडर अब रद्द कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने इस टेंडर को रद्द करने की जानकारी सार्वजनिक रूप से दी है। विभाग ने इसके पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला दिया है। गौरतलब है कि इस टेंडर की ओपनिंग डेट 4 जुलाई 2025 निर्धारित थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को दिल्ली के सिविल लाइन्स स्थित राजनिवास लेन का बंगला नंबर 1 आवंटित किया गया था, जबकि बंगला नंबर 2 को उनके कैंप ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया जाना था।
टेंडर को लेकर पहले से ही राजनीतिक हलकों में चर्चाएं चल रही थीं, क्योंकि इसमें हाईटेक रिनोवेशन और महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव था। अब टेंडर रद्द होने के फैसले से इस पर उठ रहे सवालों को कुछ हद तक विराम मिलने की संभावना है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास के रिनोवेशन को लेकर तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया था। इस टेंडर में बंगले को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना थी, जिसमें महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद और इंस्टॉलेशन शामिल था।
बंगले में लगने थे ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
जानकारी के मुताबिक, टेंडर के तहत बंगले में करीब 14 लाख रुपये की लागत से एसी, 6 लाख रुपये की लाइटिंग और 9 लाख रुपये की कीमत के टेलीविजन लगाए जाने थे। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 5.74 लाख रुपये की लागत से 14 सीसीटीवी कैमरे और 2 लाख रुपये का यूपीएस सिस्टम भी प्रस्तावित था। रोशनी के लिए 6 लाख से ज्यादा की लागत वाले वॉल लैंप और झूमर भी शामिल थे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास के रिनोवेशन के लिए जारी किए गए टेंडर में कई महंगे और लग्जरी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव शामिल था। दस्तावेजों के अनुसार, बंगले में 9 लाख रुपये से अधिक की लागत के 5 टेलीविजन सेट, 7.5 लाख रुपये की कीमत के 14 एयर कंडीशनर, और 1.8 लाख रुपये के रिमोट कंट्रोल वाले 23 सीलिंग फैन लगाए जाने थे। इसके अलावा, रसोई और घरेलू उपयोग के लिए 85 हजार रुपये का ओटीजी, 77 हजार की ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, 60 हजार रुपये का डिशवॉशर, 32 हजार रुपये का माइक्रोवेव ओवेन, 91 हजार रुपये के 6 गीजर, और 63 हजार रुपये का गैस चूल्हा भी टेंडर में शामिल किया गया था।
आम आदमी पार्टी ने बोला हमला
सीएम बंगले के रिनोवेशन को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता के सरकारी आवास को "मायामहल" करार देते हुए कहा कि दिल्लीवासी जहां महंगाई, स्कूल फीस, बिजली कटौती और पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री करोड़ों रुपये खर्च कर बंगले की साज-सज्जा में जुटी हैं।
कांग्रेस की भी तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर लिखा, “शीश महल करते-करते अब रंग महल बनवाया जा रहा है। जिस दिल्ली के लोग अपने घर बचाने के लिए बुलडोजर के आगे लेट जाते हैं, वहां की मुख्यमंत्री दो बंगलों को मिलाकर भव्य आवास तैयार करवा रही हैं।”