अमस में बाल विवाह पर नकेल कसने के लिए बनाई जा रही हैं अस्थायी जेलें

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 12:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क : असम में बाल विवाह के खिलाफ जारी कार्रवाई के बीच पुलिस अब आरोपियों को रखने के लिए अतिरिक्त जेल सुविधाएं स्थापित कर रही है। गोलपाड़ा और कछार जिलों में ऐसी दो जेलें पहले से तैयार हैं। जबकि विभिन्न जिलों के अभियुक्तों को पहले ही गोलपाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया है, ऐसी ही एक और अस्थायी जेल कछार में भी बनाई जा रही है।

कछार के पुलिस अधीक्षक नोमल महट्टा ने बताया, “हमें एक अस्थायी जेल स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। इसे सिलचर के पास एक गैर-कार्यात्मक मौजूदा सरकारी परिसर में स्थापित किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि भवन और अन्य बुनियादी ढांचा पहले से ही उपलब्ध है और अब सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। महट्टा ने कहा कि मौजूदा जेल में जगह खत्म होने के बाद अस्थायी जेल का इस्तेमाल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News