कोरोना से बढ़ रही मौतों के कारण गुजरात के तीन गांवों में बनाए गए अस्थायी श्मशान घाट

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 12:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा पिछले दो दिनों से चार लाख के पार आ रहा है, वहीं इस जानलेवा बीमारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है, ऐसे में कोविड मरीजो के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए जगह की कमी हो गई है।

गुजरात के वड़ोदरा जिले में प्रशासन ने कोविड मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए खुले मैदानों को श्मशान घाट में बदलने का फैसला किया है। जिला प्रशासन अधिकारी किरण जावेरी ने जानकारी देते बुए बताया है कि कोटली, अंखोल और पिपरिया गांव में अस्थायी श्मशान घाट बना दिए गए हैं। इसके अलावा यह भी बताया गया है कि पिपरिया गांव में बने अस्थायी श्मशान घाट पर भारी पुलिस की भी तैनाती की गई है और एंबुलेंस व साथ में आए परिजन के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। एक दिन में पिपरिया में पांच शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, वहीं कोटली और अंखोल में तीन शवों का अंतिम संस्कार हो रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News