दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराया टेंपो ट्रैवलर, मौके पर ही 15 लोगों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 10:04 PM (IST)
            
            नेशनल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर में रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर (टूरिस्ट बस) के सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकराने के कारण हुआ। घटना फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र की है, जहां बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर जा रहे थे। बस भारत माला एक्सप्रेस-वे पर ट्रेलर से जा भिड़ी, जिससे मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई।
फलोदी के मतोडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 2, 2025
जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें…
थानाधिकारी अमानाराम ने हादसे में 15 मौतों की पुष्टि की है, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
इस भीषण दुर्घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जोधपुर कलेक्टर और एसपी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
