''सच बताएं PM मोदी...'', जयराम रमेश बोले- क्या ट्रंप ने सैन्य संघर्ष रोकने के लिए व्यापार शुल्क का किया था इस्तेमाल?
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 01:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस दावे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी "चुप्पी" तोड़नी चाहिए कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष व्यापार एवं शुल्क को आधार बनाकर रुकवाया था।
प्रधानमंत्री को देश को यह बताना चाहिए कि क्या यह सच है कि अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने 23 मई 2025 को न्यूयॉर्क स्थित यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड में एक बयान दायर कर कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक 'कमज़ोर युद्धविराम' कराने और ‘नाजुक…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 28, 2025
'प्रधानमंत्री को देश को यह बताना चाहिए कि क्या यह सच है?'
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक ने 23 मई, 2025 को न्यूयॉर्क स्थित अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार अदालत (यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड) में एक बयान दाखिल कर कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक 'युद्धविराम' कराने और ‘शांति' स्थापित करने के लिए अपने शुल्क अधिकारों का इस्तेमाल किया था।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को यह बताना चाहिए कि क्या यह सच है?
प्रधानमंत्री, चुप्पी तोड़िए- जयराम रमेश
रमेश ने यह भी कहा, "हावर्ड लुटनिक वही बात दोहरा रहे हैं जो खुद राष्ट्रपति ट्रंप 11 दिनों में तीन अलग-अलग देशों में आठ बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी इसी तरह का बयान देते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच बातचीत के लिए एक तटस्थ स्थान का ज़िक्र किया है।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री, चुप्पी तोड़िए।"
ट्रंप ने कई बार किया था ये दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार यह दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव को व्यापार समझौते के जरिए सुलझाया है। दूसरी तरफ भारत का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार किया गया।