अमेरिका में एक और  भारतीय छात्र की मौत, फ्लोरिडा में ऐसे गई जान

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2024 - 02:21 PM (IST)

 

वाशिंगटनः अमेरिका में एक और भारतीय छात्र की मौत हो गई। फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग (FWC ) के अनुसार भारत के तेलंगाना राज्य का मूल वासी वेंकटरमण पित्तला शनिवार को किराए की जेट स्की 'पर्सनल वॉटरक्राफ्ट' (PWC) चला रहा था, जो दक्षिण फ्लोरिडा के रहने वाले 14 वर्षीय लड़के द्वारा संचालित एक अन्य PWC से टकरा गई। हादसे में पित्तला की मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार के पास वापस भेजने के लिए धन जुटाने हेतु 'गोफंडमी' पेज बनाया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, पित्तला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसकी स्नातक की पढ़ाई मई में पूरी होने वाली थी। मियामी हेराल्ड समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में क्या कोई घायल भी हुआ। एफडब्ल्यूसी ने सोमवार को घटना की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पित्तला तथा दूसरे लड़के का नाम है लेकिन घटना का ब्यौरा नहीं दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है ‘‘दो मोटरबोट के आपस में टकराने से एक युवक की जान चली गई।'  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News