तेलंगाना : वरिष्ठ नेता डी श्रीनिवास की कांग्रेस में वापसी

punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 11:06 PM (IST)

हैदराबादः कांग्रेस की तत्कालीन अविभाजित आंध्र प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके डी श्रीनिवास रविवार को तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी माणिकराव ठाकरे सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में लौट आए। 

श्रीनिवास मंत्री के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। जब अविभाजित आंध्र प्रदेश में वाई एस राजशेखर रेड्डी मुख्यमंत्री बने थे, तब श्रीनिवास प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष थे। वह तेलंगाना राज्य के गठन के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हो गए और उन्हें राज्यसभा सदस्य बनाया गया। हालांकि, वह बीआरएस में सक्रिय नहीं थे। बीआरएस का नाम पहले तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) था। 

कांग्रेस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय गांधी भवन में ठाकरे, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद ए रेवंत रेड्डी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में श्रीनिवास अपने बेटे डी संजय के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। श्रीनिवास के एक अन्य पुत्र डी अरविंद तेलंगाना के निजामाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सांसद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News