वोट बैंक की राजनीति के कारण 75 सालों से नहीं मनाया गया तेलंगाना मुक्ति दिवस, बोले अमित शाह
punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 12:33 PM (IST)
नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदराबाद के दौरे पर हैं। अमित शाह सिकंदराबाद में तेलंगाना मुक्ति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि तेलंगाना राज्य के गठन के बाद भी राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के कारण 'तेलंगाना मुक्ति दिवस' मनाने से झिझक रहे थे।
#WATCH | Secunderabad, Telangana: Union Home Minister Amit Shah says, "After the independence from the British, Cruel Nizam ruled the state for 399 days. These 399 days were torturous for the people of Telangana... Sardar Patel helped the state gain freedom on the 400th… pic.twitter.com/tHsh2J1bZw
— ANI (@ANI) September 17, 2023
75 वर्षों से नहीं मनाया गया तेलंगाना मुक्ति दिवस
अमित शाह ने 17 सितंबर 1978 को पूर्ववर्ती निजाम शासन से क्षेत्र की आजादी और हैदराबाद राज्य के भारतीय संघ में विलय की याद में ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाने के लिए आयोजित केंद्र के आधिकारिक कार्यक्रम में कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण राजनीतिक दल ‘मुक्ति दिवस' मनाने से झिझकते हैं, जो कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण' है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि देश के लोग उन लोगों से मुंह मोड़ लेंगे, जो अपने देश के इतिहास से मुंह मोड़ते हैं।'' केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 75 साल में किसी सरकार ने ऐतिहासिक ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस' नहीं मनाया।

पीएम मोदी ने मुक्त दिवास मनाने का फैसला किया
शाह ने कहा कि ‘तुष्टिकरण की राजनीति' के कारण पूर्ववर्ती सरकारें हमेशा डरती रहीं और उन्होंने इसे नहीं मनाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस' मनाने का फैसला किया। गृह मंत्री ने हैदराबाद की मुक्ति का श्रेय देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया और कहा कि उनके प्रयासों के कारण निजाम के रजाकारों (निजाम शासन के सशस्त्र समर्थकों) ने आत्मसमर्पण कर दिया।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने भी इस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। निजाम शासन के अधीन रहे हैदराबाद को ‘ऑपरेशन पोलो' नामक एक पुलिस अभियान के बाद भारतीय संघ में मिला लिया गया था। ‘ऑपरेशन पोलो' 17 सितंबर, 1948 को समाप्त हुआ था।

