तिरूपति के बाद, CM चंद्रशेखर ने अब कुुरावी मंदिर में चढ़ाई ‘सोने की मूंछ’

punjabkesari.in Saturday, Feb 25, 2017 - 08:31 AM (IST)

वारंगल (तेलंगाना): तेलंगाना प्रदेश के मुख्यमत्री के चंद्रशेखर राव ने आज महाबूबाबाद जिले में कुरावी वीरभद्र स्वामी मंदिर में सोने की मूंछ चढ़ाई। चंद्रशेखर राव अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचे और उन्होंने मंदिर के इष्टदेव पर 60,000 रुपए कीमत की ‘सोने की मूंछ’ चढ़ाई। राव ने दो दिन पहले तिरूपति में भगवान वेंकटेश्वर पर पांच करोड़ रुपए मूल्य के सोने का आभूषण चढ़ाया था।
PunjabKesari
इस मामले में जनता के पैसे के ‘दुरुपयोग’ को लेकर केसीआर विपक्ष की आलोचनाओं की शिकार हुए थे। उन्होंने तेलंगाना राज्य के निर्माण पर अपना आभार व्यक्त करने के लिए प्रसिद्ध पहाड़ी वाले मंदिर में सोने के आभूषण दान दिए थे। राज्य निर्माण के लिए टीआरएस ने लंबे समय तक आंदोलन किया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अलग तेलंगाना राज्य का उनका सपना साकार होने के बाद उन्होंने पूजा करने का संकल्प लिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News