तेलंगाना के CM ने आइसक्रीम बेचकर कमाए 7.5 लाख रुपए

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2017 - 12:12 PM (IST)

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हाल ही में ऐलान किया था कि अपनी पार्टी टीआरएस के वार्षिक आयोजन के लिए पैसा जुटाने के लिए वह और उनके मंत्री दो दिन कूली की तरह काम करेंगे। इसकी शुरूआत चंद्रशेखर राव उर्फ केसीआर के घर से ही हुई है। उनके बेटे और आईटी मंत्री के टी रामा राव ने मिसाल पेश करते हुए एक आइसक्रीम पार्लर का जिम्मा संभाला। रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद-नागपुर राष्ट्रीय हाइवे पर स्थित सुचित्रा आइसक्रीम पार्लर पर वह एक घंटे से कम वक्त के लिए रहे और करीब 7.5 लाख रुपए कमाकर बाहर निकले। के टी के पास आने वाले ग्राहक काफी अमीर थे और इनमें से ज्यादातर नेता ही थे।

एक शख्स ने खरीदी 5 लाख की आइसक्रीम
63 साल के मल्ला रेड्डी जो खुद कभी कालेज नहीं गए लेकिन राज्य में उनके इंजीनियर कालेजों की एक चेन है उन्होंने रामा राव के इस एक घंटे के पार्लर से बिना किसी शिकायत के 5 लाख की आइसक्रीम खरीदी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीरीरिक श्रम करके पार्टी नेता 2 दिन के अंदर जो पैसा कमाएंगे उसे 21 अप्रैल को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति  के वार्षिक आयोजन में खर्च किया जाएगा। केसीआर ने बताया कि उनकी पार्टी ने पहले ही सदस्यता फीस के जरिए 35 करोड़ रुपए इकट्ठेकर लिए हैं जो कि पार्टी के बैंक अकाउंट में पहुंच रहे हैं। यह आंकड़ा उन 8.9 करोड़ रुपए  से चार गुना ज्यादा है जिसकी घोषणा टीआरएस ने 2015-16 की रकम के तौर पर चुनाव आयोग के सामने की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News