तेलंगाना: झील में मिले महिला कांस्टेबल और दो अन्य के शव, पुलिस कर रही जांच
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 03:38 PM (IST)
नेशनल डेस्क। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक झील में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला कांस्टेबल और सब-इंस्पेक्टर सहित तीन शव मिले हैं। पुलिस ने आज इस घटना की जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक तीनों लोग बुधवार दोपहर से लापता हुए थे जिसके बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया। मोबाइल फोन की लोकेशन डेटा के आधार पर पुलिस ने बुधवार और गुरुवार की रात सदाशिवनगर मंडल में एक झील से महिला कांस्टेबल और कंप्यूटर ऑपरेटर के शव बरामद किए।
वहीं कामारेड्डी जिले की पुलिस अधीक्षक सिंधु शर्मा ने बताया कि आज सुबह भीकनूर पुलिस स्टेशन के एसएचओ का शव भी झील में मिला। उन्होंने कहा कि तीनों की मौत की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहनता से जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। महिला कांस्टेबल बीबीपेट पुलिस स्टेशन में तैनात थी।
फिलहाल पुलिस अब इस मामले की पूरी जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।