रामपुर में आतंकियों के शव लेकर जा रही एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, कड़ी सुरक्षा में पंजाब भेजे गए शव
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:07 AM (IST)
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मंगलवार रात एक दिलचस्प घटना घटी जब आतंकियों के शव लेकर पंजाब जा रही पुलिस की एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा अजीतपुर बाइपास पर हुआ जो सिविल लाइंस और शहजादपुर थाने की सीमा पर स्थित है। हादसे के समय एंबुलेंस में खालिस्तान समर्थक तीन आतंकियों के शव थे जो पोस्टमॉर्टम के बाद पंजाब के गुरदासपुर भेजे जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना रात करीब 11:45 बजे हुई जब एंबुलेंस को सामने से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मारी और फिर वह वाहन वहां से निकल गया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई लेकिन एंबुलेंस का रेडिएटर फट गया और वाहन में पानी लीक होने लगा।
हादसे के बाद सिविल लाइंस और शहजादनगर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस को दूसरा वाहन मिलने में करीब 45 मिनट का वक्त लगा जिसके बाद शवों और पुलिस टीम को आगे के लिए रवाना किया गया।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार शाम करीब 8 बजे पीलीभीत से पोस्टमॉर्टम के बाद तीन आतंकियों के शव कड़ी सुरक्षा के बीच पंजाब के लिए रवाना किए गए थे। शवों के साथ पंजाब पुलिस का अतिरिक्त फोर्स भी था और परिजनों के साथ शव को रवाना किया गया।