रेलवे टेंडर घोटाला: 13 नवंबर को ईडी के समक्ष पेेश होंगे तेजस्वी

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2017 - 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली/ पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को ईडी द्वारा एक बार फिर समन भेजा गया है। इस समन द्वारा तेजस्वी को रेलवे टेंडर घोटाला मामले में 13 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार इससे पहले ईडी ने तेजस्वी को नोटिस भेजकर 31 अक्तूबर को दिल्ली में उपस्थित होने के लिए कहा था, लेकिन तेजस्वी पेश नहीं हुए थे।

राबड़ी ने किया पेश होने से इंकार 
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को भी लगतार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। ईडी ने छठा नोटिस भेजकर राबड़ी को 7 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार राबड़ी ईडी के सामने पेश नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि एक ही मामले में किसी को बार-बार समन जारी नहीं करना चाहिए।

बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाला मामले को लेकर ईडी लगातार लालू परिवार पर शिकंजा कसे हुए हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए झारखंड के रांची और ओड़िशा के पुरी में आवंटित किए गए होटल के बदले जमीन लिए जाने के संबंध में ईडी पूछताछ करना चाहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News