फर्जी भी हो सकता है वायरल वीडियो, होनी चाहिए जांचः तेजस्वी

punjabkesari.in Friday, Mar 16, 2018 - 12:30 PM (IST)

पटनाः बिहार के अररिया जिले में देश विरोधी नारे लगाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सांसद सरफराज आलम का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पहले वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो फर्जी भी हो सकता है।

अररिया से विजयी रहे राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम ने भाजपा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले भी पाकिस्तान के नारे लगवाते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्त्ताओं ने देश विरोधी नारे नहीं लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए।

बता दें कि अररिया के लोकसभा चुनावों में राजद के उम्मीदवार सरफराज आलम की जीत के बाद उनके समर्थकों द्वारा देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News