''लागू नहीं होने देंगे वक्फ बिल, कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे...'' : तेजस्वी यादव

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के बाद कानून बन चुका है। इस कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दर्ज करवाई गई हैं। इस मुद्दे पर हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हमारी सरकार आती है तो वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे और कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे। 

तेजस्वी यादव का आरोप-

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सरकार RSS के एजेंडे को पूरे देश में लागू करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि RJD सभी धर्मों को साथ लेकर राजनीति करती है और वे आम लोगों की आवाज उठाते रहेंगे, चाहे सत्ता में हों या विपक्ष में। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने उन क्षेत्रीय दलों को घेरते हुए कहा जो इस विधेयक का समर्थन कर रहे हैं, और उन्हें चेतावनी दी कि उनका असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है।

PunjabKesari

मुसलमानों के मुद्दे पर तेजस्वी यादव का रुख-

तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस तरह वे आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसी तरह मुसलमानों के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ भी वे सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेता मुसलमानों के खिलाफ अपशब्द बोलते हैं और उन्हें अपमानित करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार भाजपा के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी से मुसलमानों की स्थिति पर सवाल उठते हैं।

बिहार में लागू नहीं होने देंगे वक्फ विधेयक-

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर ऐसे विवादित मुद्दे सामने लाती है ताकि जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाया जा सके। उन्होंने दावा किया कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनी, तो वे वक्फ संशोधन विधेयक को राज्य में लागू नहीं होने देंगे। साथ ही, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसा, और कहा कि उनकी स्थिति देखकर उन्हें दया आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News