Bihar Elections 2025 : ''हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे''- चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 02:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: RJD नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव का शंखनाद हो चुका है और बिहार में अब बदलाव होगा।

ऐलान करते हुए तेजस्वी बोले-

तेजस्वी यादव ने अपनी पहली और सबसे महत्वपूर्ण चुनावी घोषणा करते हुए कहा कि "बिहार में जितने भी ऐसे परिवार हैं, जिनके घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, हम सरकार में आने के 20 दिनों के अंदर अधिनियम लाएंगे और बिहार के हर परिवार को सरकारी नौकरी देंगे।"

PunjabKesari

नौकरी नहीं, बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रही सरकार

राजद नेता ने मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि उनकी सरकार उनकी घोषणाओं की नकल कर रही है। उन्होंने कहा, "आज यह लोग बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रहे हैं, नौकरी देने की बात नहीं कर रहे।"वहीं तेजस्वी ने दावा किया कि 17 महीने की उनकी पिछली सरकार में उन्होंने 5 लाख नौकरियाँ दी थीं। उन्होंने अपनी घोषणा को 'जुमलेबाजी' नहीं बताया और कहा कि यह 'फिजिबल' है। उन्होंने कहा कि उनके पास इसे वैज्ञानिक तरीके से लागू करने का पूरा आँकड़ा और योजना है।

तेजस्वी यादव बोले-

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सिर्फ सामाजिक न्याय नहीं, बल्कि उसके साथ आर्थिक न्याय भी करेंगे। उन्होंने कहा, "सत्रह महीने की सरकार में हमने पाँच लाख नौकरी दी, पर इससे संतुष्टि नहीं मिली।" उन्होंने मौजूदा एनडीए सरकार पर 20 साल में असुरक्षा देने का आरोप लगाया और वादा किया कि वह बिहार को 'करेक्ट और परफेक्ट' सरकार देंगे। राजद नेता ने विश्वास जताया कि आगामी बिहार चुनाव में बिहार की जनता उन्हें अवश्य आशीर्वाद देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News