मां द्वारा मोबाइल चलाने से रोकने पर किशोरी ने निगला जहर, हुई मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 11:05 AM (IST)
नेशनल डेस्क. ठाणे जिले के अंबरनाथ में एक 15 वर्षीय लड़की ने अपने मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताने को लेकर मां द्वारा डांटे जाने के बाद कथित तौर पर जहर खा लिया। यह घटना 26 सितंबर की है, जब लड़की ने चूहे मारने वाली दवा का सेवन किया।
लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मुंबई के एक बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। इस घटना ने परिवार और समुदाय में गहरी चिंता पैदा कर दी है और यह भी दर्शाता है कि किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य और तकनीकी प्रयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।