17 साल के लड़के को सोशल मीडिया ट्रेंड फोलो करना पड़ा भारी, लीन बॉडी बनाने के चक्कर में गवां बैठा अपनी जान

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में सोशल मीडिया ट्रेंड के चलते एक 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कोलेचेल निवासी शक्तिश्वरन के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि वह यूट्यूब पर देखे गए एक लिक्विड डाइट प्लान को फॉलो कर रहा था और हाल ही में उसने वर्कआउट भी शुरू किया था। बिना डॉक्टर की सलाह के अपनाए गए इस डाइट प्लान ने उसकी जान ले ली।

यूट्यूब ट्रेंड बना मौत की वजह
परिजनों ने बताया कि शक्तिश्वरन पूरी तरह स्वस्थ और एक्टिव लड़का था। हाल ही में उसने सोशल मीडिया, विशेष रूप से यूट्यूब पर एक डाइट प्लान देखा था जिसमें वजन घटाने के लिए केवल लिक्विड डाइट लेने की सलाह दी गई थी। इसके बाद उसने ठोस आहार लेना पूरी तरह बंद कर दिया था और सिर्फ जूस, फल या तरल पदार्थ का सेवन कर रहा था।

बिना डॉक्टर की सलाह किए शुरू की डाइट और दवाएं
परिवार के अनुसार, शक्तिश्वरन ने न तो किसी डॉक्टर से परामर्श लिया और न ही किसी विशेषज्ञ की सलाह ली। इसके साथ ही उसने कुछ सप्लीमेंट्स और मेडिसिन लेना भी शुरू कर दिया था। हाल ही में उसने जिम जाना भी शुरू किया था और अचानक अत्यधिक वर्कआउट करने लगा था।

सांस लेने में तकलीफ के बाद बिगड़ी तबीयत
गुरुवार को युवक ने परिजनों से कहा कि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसके कुछ ही देर बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कॉलेज शुरू होने से पहले वजन कम करने का था दबाव
पड़ोसियों और परिजनों के अनुसार, शक्तिश्वरन हाल ही में कॉलेज में दाखिला लेने वाला था और वह अपने बढ़ते वजन को लेकर चिंतित रहता था। कॉलेज शुरू होने से पहले वह खुद को फिट दिखाना चाहता था। बताया जा रहा है कि वह बीते तीन महीनों से सिर्फ फल और जूस का सेवन कर रहा था, जिससे उसका वजन तेजी से घटा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल मौत की असल वजह की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में अत्यधिक डाइट कंट्रोल और वर्कआउट को संभावित कारण माना जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News