रवींद्र जडेजा के पिता ने बहू रिवाबा पर लगाए संगीन आरोप, कहा- उससे शादी न होती तो अच्छा होता, अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा पर उनके पिता ने बेहद गंभीर आरोप लगाए। मीडिया हाउस से बात करते हुए जडेजा के पिता ने कहा कि, ‘मैं आपको सच बताऊं, मेरा रवि (रवींद्र जडेजा) या उसकी पत्नी रीवाबा से किसी तरह का संबंध नहीं है। हम उन्हें नहीं बुलाते और वे हमें नहीं बुलाते. रवि की शादी के दो-तीन महीने बाद ही विवाद होने लगा था। मैं जामनगर में अकेला रहता हूं, रवींद्र अलग रहता है। पता नहीं पत्नी ने उस पर क्या जादू कर दिया है. मेरा तो बेटा है, दिल जलकर राख हो जाता है, उसकी शादी न की होती तो अच्छा होता। उसे क्रिकेटर न बनाता तो अच्छा होता। हम इस हाल में नहीं होते।'

इतना ही नहीं रवींद्र जडेजा के पिता ने आगे कहा कि, रवि की जिंदगी में उसकी सास का ज्यादा दखल है, इसी कारण उन्होंने पांच साल से पोती की शक्ल नहीं देखी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा शादी के बाद रिवाबा होटल अपने नाम करना चाहती थी, इसी बात से रिश्ते खराब हुए थे. जडेजा के पिता ने इस दौरान कहा कि उसको क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने चौकीदारी की इतना ही नहीं उसकी बहन नयानाबा ने भी खूब सपोर्ट किया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)

वहीं दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर पिता के इस इंटरव्यू के वायरल होते ही जडेजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी। X पर एक पोस्ट शेयर कर पिता अन‍िरुद्ध सिंह जडेजा के इंटरव्यू पर उन्होंने जवाब दिया है। जडेजा ने  इंटरव्यू में कही गई बातों को सिरे से खार‍िज कर दिया। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस इंटरव्यू के माध्यम से उनकी पत्नी र‍िवाबा की छव‍ि को खराब करने की कोश‍िश की जा रही है।

 जडेजा ने गुजराती में लिखा, 'पिता द्वारा इंटरव्यू में कहीं गई हर बात गलत और अर्थहीन है। सिर्फ एक ही पक्ष की बात बताई गई है, जिसका मैं खंडन करता हूं। मेरी धर्मपत्नी की छव‍ि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जो बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है। मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है जो मे सार्वजनिक न कहु तब तक ही अच्छा है, आभार।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News