मांगों पर गौर न हुआ तो जून माह के बाद होगा आंदोलन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2019 - 06:44 PM (IST)

कठुआ : स्कूल एजूकेशन इंप्लाइज कोआर्डिनेशन कमेटी ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसी को लेकर कठुआ में बुधवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव ने आदेश दिए हैं कि वर्ष 2019 तक तमाम इंचार्ज कैडर को नियमित किया जाए लेकिन अब तक ऐसा नहीे हो पाया। तमाम औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं लेकिन अब तक विभाग इस दिशा में कदम नहीं उठा रहा। इसके अलावा प्लस टू लेक्चररों की डी.पी.सी. लिस्ट भी जारी नहीं हो पाई।

 

यही नहीं शिक्षकों का पिछले कई माह का वेतन भी बकाया है। प्रिंंसिपल के लिए पदोन्नत हुए सीनियर लेक्चररों की एडजस्टमेंट नहीं हो पाई। उन्होंने कहा किइसके अलावा तमाम अन्य लंबित मांगों को लेकर सरकार को गौर करना होगा और अगर उनकी मांगों पर गौर न हुआ तो वे लगातार जून माह के बाद धरने प्रदर्शनों को मजबूर हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेवारी राज्यपाल प्रशासन व विभाग की होगी। इस मौके पर प्रवीण सिंह, बंसी लाल, दौलत राम, देस राज, जसवंत सिंह आदि मौजूद रहे। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News