शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करे सरकार : टीचर्स एसोसिएशन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 01:39 PM (IST)

कठुआ :  शिक्षकों ने भी अपनी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से गुहार लगाई है। जिला मुख्यालय पर जम्मू कश्मीर टीचर्स एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई भूपेंद्र सिंह ने की। एसोसिएशन के सदस्यों ने जोनल शिक्षा अधिकारी बनी के कार्यालय में पांच सालों से आर.आर.ई.टी. को डिटैच करने, पदोन्नत के मामलों को क्लीयर करना, आर.आर.ई.टी. के लंबित मामलों को ग्रेड 2 और 3 का दर्जा देने, तमाम जोनल शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए जाएं कि वे मास्टर और टीचर्स के सर्विस रिकार्ड को अपडेट करे, आदि मांगों को पूरा करने के लिए सरकार पर जोर दिया। वहीं, पवन वर्मा, सुनील सलारिया, मोहम्मद सलीम, सुरेश कुमार आदि ने तमाम शिक्षकों से अपनी मांगों को लेकर एकजुटता दिखाने का आह्वान किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News