महाराष्ट्र: ठीक से न लिख पाने पर शिक्षिका ने छात्रा को स्केल से जमकर पीटा, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 03:51 PM (IST)
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका ने छह वर्षीय एक छात्रा के ठीक से नहीं लिख पाने पर कथित तरीके से ‘स्केल' से उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे सागांव गांव में हुई। मानपाड़ा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘शिक्षिका सारिका घाग ने बच्ची को ठीक से पढ़ाई नहीं करने और अच्छी तरह से लिख नहीं पाने के कारण ‘स्केल' से पीटा और उसके कानों पर भी मारा। घर लौटने पर बच्ची ने अपनी मां से शिक्षिका की शिकायत की। इसके बाद उसके माता-पिता ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।''
शिक्षका के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें....
- Cyclone Asna: 'तटों पर न जाएं मछुआरे', IMD ने गुजरात समेत इन राज्यों में जारी की भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को चक्रवाती तूफान असना के कारण गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटों पर भारी वर्षा और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की। तूफान के अरब सागर के ऊपर पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने और 1 सितंबर की सुबह तक अपनी तीव्रता बनाए रखने की उम्मीद है। आईएमडी ने कहा, "2 सितंबर की सुबह तक तूफान के कमजोर होकर दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।" साथ ही कहा कि कल तक गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक के तटों पर भारी बारिश और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।