मोदी के खिलाफ टीडीपी ला सकती है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 09:14 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के बाद तेलुगूदेशम पार्टी (टीडीपी) आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर देश को गुमराह करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की योजना बना रही है।

PunjabKesari

पार्टी का कहना है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते समय प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिये जाने के मुद्दे पर देश को गुमराह किया है। प्रधानमंत्री ने 14वें वित्त आयोग के हवाले से कहा था कि आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी सांसदों से प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की संभावना तलाशने को कहा है। उन्होंने कहा कि वित्त आयोग की रिपोर्ट में ऐसी कोई सिफारिश नहीं है। प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल सदन को गुमराह कर रहे हैं। नायडू ने कहा कि न्याय के लिए सभी मंचों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News