MI-17 हेलीकॉप्टर क्रैश:बोरियों-गत्तों में लाए सैनिकों के शवों पर सेना ने माना, 'हुई गलती'

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: सेना ने कहा है कि अरूणाचल प्रदेश में हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों को दुर्गम क्षेत्र में उपलब्ध सीमित संसाधनों में लपेटकर लाया जाना एक असाधारण परिस्थिति के चलते हुआ और भविष्य में सुनिश्चित किया जाएगा कि इस घटना की पुनरावृति न हो।
PunjabKesari
शुक्रवार को अरूणाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर हादसे में प्राणों का बलिदान देने वाले वायु सेना तथा सेना के 7 सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीरों को बिना ताबूत के वहां उपलब्ध सीमित संसाधनों में लाए जाने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी कड़ी आलोचना हुई थी।
PunjabKesari
सेना के सूत्रों की ओर से अब कहा गया है कि यह घटना दुर्गम इलाका होने के कारण बेहद असाधारण परिस्थितियों में संसाधनों के अभाव में हुई है। सेना ने यह भी कहा है कि विभिन्न घटनाक्रमों जान गंवाने वाले सैनिकों को पूरा सैन्य सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News