Tata Nexon Facelift को Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 11:50 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Tata Nexon Facelift को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस गाड़ी ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कुल 34 में से 32.22 पॉइंट मिले। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में कुल 49 में से 44.52 पॉइंट मिले। इस आधार पर ग्लोबल एनकैप ने Nexon को 5 स्टार रेटिंग दी।
टाटा पैसेंजर वीइकल्स के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर मोहन सावरकर ने कहा कि सेफ्टी हमारी कंपनी के डीएनए में है और अब 2022 प्रोटोकॉल के अनुसार ग्लोबल एनकैप ने नई Nexon को 5 स्टार रेटिंग दी है।
बता दें साल 2018 में Tata Nexon देश की पहली कार थी, जिसे ग्लोबल एनकैप ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी। बीते 6 साल में इस गाड़ी को लोगों का खूब प्यार मिला है। अब तक इसकी 6 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री हो चुकी है और बीते महीने भी यह टाटा पंच के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। नए फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.60 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।