जारी हुआ Tata Altroz Racer का टीजर, जून में हो सकती है लॉन्च

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 10:37 AM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स अपनी Altroz Racer लेकर आ रही है। इस कार को कंपनी जून के मध्य में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में टाटा ने इसका पहला आधिकारिक टीजर जारी किया है, जिसमें कार के डिजाइन की झलक मिलती है। इसमें नारंगी-काले रंग में रंगी गाड़ी का आधा हिस्सा ही दिखाया गया है। इसके अलावा बड़ा रियर स्पॉइलर और काले रंग के अलॉय व्हील नजर आए हैं। 


पावरट्रेन 

PunjabKesari
इस गाड़ी में नेक्सन के समान 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा, जो 118hp का पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह मानक अल्ट्रोज के आउटपुट से ज्यादा है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा।


फीचर्स और कीमत

PunjabKesari
Tata Altroz Racer में 10.25-इंच की टचस्क्रीन, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं इसकी कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम के आस-पास रहने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News