विंग कमांडर तरूण चौधरी ने पूरा किया विंगसूट स्काइडाइव जम्प, बने पहले भारतीय पायलट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 07:01 PM (IST)

 नेश्नल डेस्क: इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर तरूण चौधरी विंगसूट स्काइडाइव जम्प पूरा करनेवाले पहले भारतीय पायलट बन गए हैं। इंडियन एयरफोर्स ने ट्वीट करके बताया कि तरूण चौधरी ने 21 जुलाई को जोधपुर में कारगिल दिवस समारोह के दौरान Mi-17 हेलीकॉप्टर से 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर ये मील का पत्थर हासिल किया है।

 

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में भारतीय वायुसेना ने बताया कि ये हमारी एथिक्स और प्रोफेशनलिज्म की सबसे गहरी छाप है। फिर चाहें वो ऐडवेंचर हो या ऑपरेशन।

 

आपको बता दें, कि जोधपुर में 21-22 जुलाई को कारगिल दिवस के समारोह में विंग कमांडर तरूण चौधरी ने ये कीर्तिमान रचा था, और ये किसी संगठित सभा में यह पहला फ्लाइंग विंगसूट जम्प प्रदर्शन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prachi upadhyay

Recommended News

Related News