'मर्दों के साथ एक बिस्तर पर नहीं सो सकती', बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: टेलीविजन का सबसे चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ जहां आम हो या खास, हर कोई इसमें शामिल होकर सुर्खियों में आना चाहता है। लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि वह पिछले 11 सालों से लगातार इस शो का ऑफर ठुकरा रही हैं, भले ही उन्हें इसके लिए कई करोड़ रुपये का ऑफर क्यों न मिला हो।

हर साल आता है ऑफर: तनुश्री

फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से चर्चा में आईं तनुश्री दत्ता ने यूट्यूब चैनल ‘बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं पिछले 11 सालों से बिग बॉस में जाने से मना कर रही हूं। वो हर साल मुझसे रिक्वेस्ट करते हैं, और मैं हर बार उन्हें साफ मना कर देती हूं। मैं ऐसी जगह नहीं रह सकती, जहां सब एक ही घर में बंद हों। मैं तो अपने परिवार के साथ भी नहीं रहती, हम सब को अपनी-अपनी आज़ादी पसंद है।”

1.65 करोड़ रुपये का ऑफर भी ठुकराया

तनुश्री ने आगे कहा कि उन्हें ₹1.65 करोड़ की मोटी रकम ऑफर की गई थी। “उन्होंने मुझे बताया कि मेरे जैसी ही एक और एक्ट्रेस को भी यही रकम दी गई थी। शो के एक स्टाइलिस्ट ने तो ये भी कहा कि अगर चाहूं तो और पैसे मिल सकते हैं, लेकिन मैंने साफ कह दिया कि पैसे से मैं बिकने वाली नहीं हूं।" उन्होंने आगे कहा, “अगर बिग बॉस की टीम मुझे चांद भी दे दे, तो भी मैं शो में नहीं जाऊंगी।”

‘मैं इतनी सस्ती नहीं हूं’

शो के फॉर्मेट को लेकर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी। “मर्द और औरत एक ही बिस्तर पर सोएं, एक ही जगह झगड़ा करें- मैं ऐसे माहौल में नहीं रह सकती। मैं अपने खाने-पीने को लेकर बहुत सजग हूं। वे कैसे सोच सकते हैं कि मैं किसी रिएलिटी शो में ऐसे हालात में रह सकती हूं?” तनुश्री ने साफ कहा, “मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, चाहे वो मुझे कितने भी करोड़ क्यों न दें।”

क्यों मायने रखता है ये बयान?

तनुश्री दत्ता का ये बयान उन तमाम चर्चाओं के बीच आया है जब ‘बिग बॉस’ का नया सीज़न जल्द शुरू होने वाला है और कास्टिंग को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। तनुश्री ने जहां साफ कर दिया है कि वह इस शो का हिस्सा कभी नहीं बनेंगी, वहीं उनकी बेबाकी एक बार फिर चर्चा में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News