बरेली: पर्यावरणीय पुनरुत्थान की ओर एक सशक्त कदम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 02:45 PM (IST)

बरेली: बरेली छावनी परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. तनु जैन ने उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार से शिष्टाचार भेंट कर पर्यावरणीय संरक्षण और सतत विकास को लेकर महत्त्वपूर्ण चर्चा की। बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया:

  • नटकटिया नदी के पुनर्जीवन की योजना: बरेली की ऐतिहासिक नदी नटकटिया, जो कभी नगर की जीवनरेखा थी, उसके पुनर्जीवन को लेकर ठोस योजना पर चर्चा हुई, ताकि पारिस्थितिक संतुलन बहाल किया जा सके।

  • वृहद वृक्षारोपण अभियान की रूपरेखा: छावनी क्षेत्र और आसपास हरियाली बढ़ाने हेतु एक बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाने की रणनीति तय की गई।

  • राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से समन्वय: मिशन LiFE (Lifestyle for Environment) और अमृत वाटिका जैसी योजनाओं को छावनी क्षेत्र की गतिविधियों से जोड़ने का निर्णय लिया गया, ताकि बरेली को हरित, स्वच्छ और सतत विकास की दिशा में अग्रसर किया जा सके।

  • पर्यावरण मंत्री को तुलसी पौधे की भेंट: भारतीय संस्कृति में पवित्रता और स्वास्थ्य का प्रतीक तुलसी का पौधा डॉ. जैन द्वारा पर्यावरण मंत्री को भेंट किया गया, जो इस बैठक के पर्यावरणीय उद्देश्य का प्रतीक रहा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News