जब कलेक्टर को चप्पल से ''आशीर्वाद'' देने लगा स्वयंभू बाबा!

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 11:42 AM (IST)

कोयम्बटूर: तमिलनाडु के सलेम जिला मुख्‍यालय पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 57 वर्षीय एक स्वयंभू बाबा ने सलेम के जिलाधिकारी के सिर पर चप्पल रखने का प्रयास किया। बाबा लोगों के सिर पर चप्पल रखकर उन्हें आशीर्वाद देता है। 
PunjabKesari
लोगों की शिकायतें सुन रही थीं कलेक्टर
यह घटना तब हुई जब कलेक्टर रोहिणी रामदास सलेम कलेक्टेरिएट में साप्ताहिक शिकायत दिवस पर लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। रोहिणी एवं अन्य अधिकारी जब लोगों के आवेदन ले रहे थे तभी अरूमुगुम ने कतार से बाहर आकर कलेक्टर से संपर्क किया और अपना चप्पल उनके सिर पर रखने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि बहरहाल वह हट गईं जिससे चप्पल उनके सिर पर नहीं लगा। इस घटना के बाद बाद में वहां खड़े फरियादियों ने उसकी पिटाई भी कर दी। इसरके बाद वहां मौजूद अधिकारी उसे बाहर ले गए और उसे पुलिस को सौंप दिया।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News