'इसने मुझे धोखा दिया'... हैवान पति ने अपनी बीवी के शव के साथ सेल्फी खींचकर इंटरनेट पर कर दिया वायरल

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 03:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक अत्यंत भयावह और स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है जिसने पूरे राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक व्यक्ति ने अपनी अलग रह रही पत्नी की बर्बरता से हत्या कर दी और इसके बाद शव के साथ सेल्फी खींचकर उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर 'इसने मुझे धोखा दिया' कैप्शन के साथ पोस्ट कर दिया। मिनटों में यह खूनी तस्वीर वायरल हो गई।

महिला हॉस्टल में दिया वारदात को अंजाम

मृतक की पहचान श्रीप्रिया (मूल रूप से तिरुनेलवेली की रहने वाली) के रूप में हुई है जो अपने पति बालमुरुगन से अनबन के चलते अलग रहती थी। वह कोयंबटूर में एक निजी कंपनी में काम करती थी और शहर के एक महिला हॉस्टल में रह रही थी।

पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर पति बालमुरुगन कपड़ों में दरांती (Sickle) छुपाकर हॉस्टल पहुंचा। दोनों के बीच मुलाकात के तुरंत बाद बहस शुरू हो गई जिसके बाद बालमुरुगन ने अचानक दरांती निकालकर श्रीप्रिया पर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी।

हत्यारे ने खुद को किया गिरफ्तार

हत्यारे पति की हरकतें यहीं नहीं रुकीं। हैरान करने वाली बात यह है कि उसने हत्या करने के बाद श्रीप्रिया के खून से लथपथ शव के साथ सेल्फी ली और उसे 'इसने मुझे धोखा दिया' कैप्शन के साथ अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर डाल दिया। उसके चेहरे पर कोई पछतावा नहीं दिखाई दे रहा था।

 

यह भी पढ़ें: दो-दो शादियां करने वालों की अब खैर नहीं! इस राज्य में बहुविवाह पर लगा पूरा बैन, जानें क्या होगा अंजाम?

 

इस वीभत्स तस्वीर के वायरल होने से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बालमुरुगन वहां से भागा नहीं बल्कि पुलिस के आने का इंतज़ार करता रहा। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया। शुरुआती जांच में पता चला है कि बालमुरुगन को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और पुरुष से संबंध है।

कानून व्यवस्था पर तेज़ हुई राजनीतिक बहस

इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने तमिलनाडु की सियासत में भूचाल ला दिया है। विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ DMK सरकार पर कानून व्यवस्था बिगड़ने और महिलाओं की सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगा रही हैं। वहीं DMK सरकार और राज्य पुलिस का कहना है कि ये घटनाएं व्यक्तिगत दुश्मनी के कारण होती हैं और हर मामले में तुरंत कार्रवाई की जा रही है ताकि जल्दी न्याय और अधिकतम सज़ा सुनिश्चित की जा सके।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में हर दिन औसतन 52 महिलाएं घरेलू हिंसा या यौन उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। इस मामले ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि जब हत्यारा भागने की बजाय शव के साथ सेल्फी लेने और सोशल मीडिया पर डालने की हिम्मत रखता हो तो कानून का डर बचा ही कितना है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News