जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसान ने की सुसाइड की कोशिश

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर में एक बार फिर तमिलनाडु के किसान मानव कंकालों के साथ अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तो हम 100-200 दिन तक अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। प्रदर्शन कर रहे किसानों में से एक ने नींद की गोलियां खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। किसान को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। सूखे की मार झेल रहे तमिलनाडु के किसानों ने मार्च-अप्रैल में कर्जमाफी की मांग को लेकर राजधानी दिल्ली में अपने खास तरीके के विरोध प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा।

जंतर-मंतर पर मानव कंकाल के हिस्सों जैसे खोपड़ी और हड्डियों के साथ किसानों ने अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन किया। किसी दिन उन्होंने सिर और दाढ़ी मुड़वाई तो किसी दिन नंगे होकर प्रदर्शन किया। 40 दिन तक चले अपने प्रदर्शन को 25 मार्च के दिन स्थगित करने के बाद किसानों ने कहा था कि वो एक दिन फिर लौटकर आएंगे और 16 जुलाई को तमिलनाडु के किसान एक बार फिर लौट आए हैं। इसके अलावा प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि देश के सभी किसानों को पेंशन दी जाए और उच्च लाभांश मिले. साथ ही कावेरी वॉटर मैनेजमेंट बोर्ड बनाया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News