PM का नकाब पहने शख्स से कोड़े खा रहे किसान, कहा- मोदी AC में सोते हैं, हम सड़क पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 20, 2017 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्लीः जंतर मंतर पर बैठे तमिलनाडु के किसान अब नए तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल में उन्होंने एक शख्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनाया और फिर वहां बैठे सारे किसानों पर उससे कोड़े लगवाए। कोड़े मार रहे शख्स ने पीएम के मुखौटे के अलावा उनकी तरह कपड़े भी पहन रखे थे। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि हम लोगों को नजरअंदाज करके मोदी ने बता दिया कि वह हम लोगों को दिल्ली से भगाना चाहते हैं, कभी-कभी तो हमें लगता है कि इससे अच्छा तो हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए। नेशनल साउथ इंडियन रिवर लिंकिंग फार्मर के प्रदेश अध्यक्ष पी आय्याकन्नू ने कहा कि कोड़े की मार झेलने के लिए 25 किसान अपने आप सामने आए। लेकिन 23 पिटाई की मार को ज्यादा देर झेल नहीं पाए।

क्या है मामला?
तमिलनाडु के किसान 37 दिनों से दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये किसान केंद्र से अपने कर्ज की माफी की मांग कर रहे हैं। उन किसानों का कहना है कि उनकी फसल कई बार आए सूखे और चक्रवात में बर्बाद हो चुकी है। किसानों ने उन लोगों को मिलने वाले राहत पैकेज पर भी पुनर्विचार करने के लिए कहा है। किसानों की यह भी मांग है कि उनको अगले साल के लिए बीज खरीदने दिए जाएं और हुए नुकसान की भरपाई की जाए। किसानों में पीएम मोदी को लेकर खासी नाराजगी है। एक किसान ने कहा कि हम लोग यहां गर्म सड़क पर सो रहे हैं और पीएम एसी वाले कमरे में रहते हैं। कुछ किसानों ने दावा किया कि मोदी किसानों से गुलामों जैसा बर्ताव कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News