Tamil Nadu: बैंक रिकवरी एजेंट ने धमकाया, कर्ज से तंग आकर बच्चों संग आत्महत्या कर रहा था दंपति

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 09:34 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु के मदुरै जिले के तिरुमंगलम के पास उरंदा उरप्पनूर गांव में मंगलवार सुबह कर्ज में डूबे एक दंपति ने पहले तीन बच्चों को कीटनाशक खिलाया और फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि पालपंडी (41) और उनकी पत्नी शिवजोती (32) ने अचार का कारोबार के लिए दो निजी बैंकों से दस लाख रुपये से ज़्यादा का ऋण लिया था। पिछले कुछ दिनों से दंपत्ति कारोबार में घाटे और ऋण न चुका पाने की वजह से परेशान थे। बैंक के रिकवरी एजेंट ने कथित तौर पर उन पर बकाया ऋण चुकाने का दबाव बनाया।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे दंपत्ति ने इस परेशान से निजात पाने के लिए पहले अपने पुत्र जनार्दन (14), दो पुत्रियों दर्शना (12) और दर्शिका (12) को कीटनाशक खिला दिया और बाद में दोनों ने खुद भी कीटनाशक खा लिया। सूत्रों के अनुसार, कीटनाशक पिलाने के बाद बच्चों को उल्टी होने लगी और वे बेहोश हो गए, तो दंपति उन्हें तिरुमंगलम के सरकारी अस्पताल ले गए और डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने कीटनाशक पी लिया है। प्राथमिक उपचार के बाद परिवार के सभी पांच सदस्यों को इलाज के लिए सरकारी राजाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना से संबंधित मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News