Tamil Nadu: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, दो लोगों की मौत, शवों के उड़े चिथड़े

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 04:50 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में डिंडीगुल जिले के पूलमलाई स्थित एक निजी पटाखा फैक्टरी में रविवार को जबरदस्त विस्फोट हो गया, जिसमें दो श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले में नाथम तालुक के अंतर्गत अविचिपट्टी गांव के पास पूलमलाई में एक पटाखा फैक्टरी में जोरदार विस्फोट हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि विस्फोट में शव क्षत-विक्षत हो गए हैं, जिसके कारण उनकी अब तक पहचान नहीं की जा सकी है।

शवों को पोस्टमाटर्म के लिए डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। नाथम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फैक्टरी के मालिक की तलाश कर रही है। वह घटना के बाद से फरार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News