जम्मू-कश्मीर: LOC पर बारूदी सुरंग में धमाका, सेना का हवलदार शहीद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 10:22 AM (IST)
नॅशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के मंडी तहसील में सोमवार देर शाम नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक बारूदी सुरंग में धमाका हुआ जिसमें भारतीय सेना का एक हवलदार शहीद हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सेना का एक दस्ता LOC के पास गश्त कर रहा था।
धमाके में शहीद हुआ हवलदार
धमाका इतना जोरदार था कि हवलदार का पांव बारूदी सुरंग पर आ गया जिसके कारण वह उछलकर दूर जा गिरा। धमाके के बाद वह खून से लथपथ अवस्था में पड़ा था। शहीद हवलदार की पहचान वी सुबिवाह के रूप में की गई है। उसे तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण चिकित्सकों ने उसे शहीद घोषित कर दिया।
सैन्य अस्पताल में हुआ शहीद का निधन
सैन्य अस्पताल में उपचार के दौरान हवलदार वी सुबिवाह की हालत गंभीर हो गई थी। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में उन्हें शहीद घोषित कर दिया गया। यह घटना भारतीय सेना के लिए एक बड़ी क्षति है।
सेना ने किया शहीद के परिवार के प्रति शोक व्यक्त
भारतीय सेना ने शहीद हवलदार वी सुबिवाह को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। सेना ने इस घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बता दें कि यह घटना जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कठिनाइयों और संघर्षों को दर्शाती है जहां सुरक्षाबल नियमित रूप से बारूदी सुरंगों और अन्य खतरों का सामना करते हैं।