ग्वालियर की गत्ता- प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 05:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के औद्योगिक क्षेत्र बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। अब तक किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग की वजह से फैक्ट्री में रखे गत्ते, प्लास्टिक और केमिकल जलने लगे, जिससे आग तेजी से फैल गई। रात 11:30 बजे तक दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं, लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है।

ग्वालियर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद 4 बच्चों और एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है और राहत कार्य जारी है। अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने में एक और घंटा लग सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News