तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ने महबूबा से की बात , पर्यटकों को सुरक्षित वापिस भेजने की अपील

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 08:08 PM (IST)

श्रीनगर: तमिलनाडू के 22 वर्षीय पर्यटक की कश्मीर में पत्थरबाजों द्वारा हत्या किए जाने के बाद सीएम के पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से फोन पर बात की। उन्होंने सीएम से कहा कि वे उनके राज्य के 130 पर्यटकों को सुरक्षित वापिस भेजने के प्रबंध करें।


श्रीनगर में रविवार को एक पर्यटक थिरूमनीसेलवम की पत्थराव में घायल होने से मौत हो गई थी। तमिलनाडू के मुख्यमंत्री ने एक प्रेस विज्ञपति में कहा कि उन्होंने सीएम महबूबा से बात की है और उनसे मद्द मांगी है ताकि 130 पर्यटक सुरक्षित अपने घरों को वापिस लौट सकें। सीएम ने थिरूमनीसेलवम की मौत पर दुख प्रकट किया और  पीड़ित परिवार को तीन लाख की मद्द की घोषणा भी की। सीएम कार्यालय द्वारा तिरूमनी के शव को वापिस उनके राज्य में मंगवाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।


गौरतलब है कि पर्यटक की मौत पर महबूबा ने कहा था कि मेरा सिर शर्म से झुक गया है। यह बहुत ही शर्मनाक और दुखद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News