सिनेमा जगत से आई बड़ी खबर: पावरफुल एक्टर हुए गिरफ्तार, पूरी इंडस्ट्री सकते में....

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 11:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिल सिनेमा जगत में हमेशा ही बड़े सितारों की चमक रही है, लेकिन बुधवार को पावर स्टार श्रीनिवासन (Dr. S. Srinivasan) की गिरफ्तारी से पूरी इंडस्ट्री सकते में है। सोशल मीडिया खोखलाने लगी क्योंकि उन पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है – और मामला अब दिल्ली की EOW के हाथ में है।

कौन हैं श्रीनिवासन?
श्रीनिवासन, जिन्हें तमिल स्टार के रूप में जाना जाता है, फिल्म निर्माण और आर्थिक गतिविधियों के नाम पर बड़े पैमाने पर फंड जुटाने का दावा करते रहे हैं। पर आरोप है कि उन्होंने 1000 करोड़ का लोन दिलाने के बहाने, एक कंपनी से 5 करोड़ रुपये की ठगी की। कथित रूप से ये सब बाबा ट्रेडिंग कंपनी के माध्यम से हुआ है।

EOW ने क्या पाया?
दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उन्हें गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि श्रीनिवासन ने लोन दिलाने की बात कहकर कंपनी से रुपये लिए, लेकिन न लोन मिला और न पैसा वापस किया गया। आरोप है कि उन्होंने उन पैसों का व्यक्तिगत और फिल्मी खर्चों में इस्तेमाल किया। इसके अलावा चेन्नई में छह और धोखाधड़ी के मामलों में उनका नाम सामने आया है।

धोखाधड़ी की पूरी कहानी
2010 दिसंबर में कंपनी -- ब्लू कोस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड-- के प्रतिनिधियों को खुद को अनुभवी सलाहकार बताया गया।  उन्होंने वादा किया कि 1000 करोड़ का लोन दिलवाया जा सकता है, और शुरुआत में 0.5% (या ₹5 करोड़) की प्रोसेसिंग फीस मांगी गई। कंपनी ने राशि दे दी, लेकिन चेक बाउंस हो गया; फिर पता चला कि रुपये श्रीनिवासन और उनकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर हो गए। इस तरह पूरा मामला ठगी और धोखाधड़ी का बन गया।

पहले की गिरफ्तारी और भगोड़े का स्टेटस
श्रीनिवासन पहले भी 2013 और 2017 में गिरफ्तार हो चुके हैं। दोनों बार जमानत मिलने पर ₹10 करोड़ की शर्त पर छोड़ा गया, उन्होंने महज ₹3.5 लाख जमा करके फरार हो गए। तब से वे भगोड़े घोषित हैं और उनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस को हाल ही में पता चला कि वह चेन्नई के गोल्डन ट्रेजर अपार्टमेंट में छिपे हुए हैं; उन्हें वहीं से गिरफ्तार किया गया।

 FIR और अगले कदम
 EOW ने ठगी और धोखाधड़ी के तहत FIR दर्ज की है। अब जांच आगे बढ़ेगी, जिसमें ₹5 करोड़ की राशि किस खाते में गई, इसे कैसे खर्च किया गया, और भगोड़े बनने के दौरान उन्होंने क्या कदम उठाए, इन सभी पहलुओं की पड़ताल होगी। श्रीनिवासन के वकील या परिवार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News