लाइफ जैकेट पहनने से किया इनकार... याच पार्टी के दौरान मशहूर इंफ्लुएंसर की डूबने से मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 08:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ब्राजील की मशहूर मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एलाइन तमारा मोरेरा डी अमोरिम (37 वर्ष) और बीट्रीज तवारेस दा सिल्वा फारिया (27 वर्ष) की याच पार्टी के बाद स्पीडबोट से गिरकर डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना करीब एक महीने पहले हुई थी जब वे ब्राजील के डेविल्स थ्रोट तट के पास बोट पर थीं।

लाइफ जैकेट पहनने से किया था इनकार
बताया जा रहा है कि दोनों मॉडल्स ने सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था क्योंकि वे सेल्फी ले रही थीं। पुलिस का कहना है कि उनकी नाव ओवरलोड थी और जब वे वापस लौट रही थीं, तब एक विशाल लहर से टकराकर नाव का संतुलन बिगड़ गया।
 

पांच यात्रियों की थी क्षमता, छह लोग थे सवार
पुलिस कमिश्नर मार्कोस एलेक्जेंडर अल्फिनो ने बताया कि इस नाव की क्षमता केवल पांच यात्रियों की थी, लेकिन इसमें छह लोग सवार थे। जब नाव लहरों से लड़ते हुए डूबने लगी, तब कप्तान ने सभी को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह एलाइन और बीट्रीज को नहीं बचा सके। इस घटना में जिंदा बची एक यात्री वैनेसा ने बताया कि उसने लाइफ जैकेट पहनकर चट्टानों से चिपककर अपनी जान बचाई। वहीं, दूसरी यात्री कैमिला ने कहा कि उसने लाइफ जैकेट पकड़े रखा।
PunjabKesari
एलाइन, जो एक बच्चे की मां थी, तैरना नहीं जानती थी और उसने अपनी अंतिम तस्वीरें सोशल मीडिया पर बिकिनी में शेयर की थीं। यह ग्रुप एक लक्जरी याच पार्टी के लिए इकट्ठा हुआ था, जहां उन्होंने पूरा दिन घूमने और शराब पीने में बिताया। इस घटना ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी का एक गंभीर उदाहरण पेश किया है और मॉडल्स की मौत ने उनके फैंस और परिवार को गहरा दुख पहुंचाया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News