तालिबान भी विराट का दीवाना, कोहली के रिटायरमेंट पर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:11 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की लोकप्रियता का जवाब नहीं। वह न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इस साल विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है, जबकि पिछले साल ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया था। विराट की बल्लेबाजी के लाखों दीवाने हैं, जिससे वह विश्व के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में शुमार हैं।
तालिबान नेता अनस हक्कानी का विराट को लेकर बड़ा बयान
हाल ही में तालिबान के एक बड़े नेता अनस हक्कानी ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर एक दिलचस्प टिप्पणी की है। उन्होंने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कहा कि विराट कोहली को कम से कम 50 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलना चाहिए था। हक्कानी ने कहा, “हम तालिबान के लोग भी विराट को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से बहुत जल्दी संन्यास ले लिया है।” यह बयान इस बात को दर्शाता है कि विराट की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी कितनी अहमियत है।
A Taliban member Anas Haqqani said, "Virat Kohli should keep playing cricket until he turns 50. The Taliban enjoy watching Kohli bat". (Shubhankar Mishra YT). pic.twitter.com/HVij5bP9Dk
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 13, 2025
वनडे क्रिकेट में विराट की वापसी
टी-20 और टेस्ट से संन्यास के बावजूद विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। इसके अलावा, वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी सक्रिय रहेंगे। विराट ने भारत के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में खेला था, जिसके बाद वह टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम में नजर नहीं आए। अक्टूबर 2025 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जिसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शामिल है। इस सीरीज में विराट कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा की वापसी की भी उम्मीद है।
विश्व कप 2027 में विराट और रोहित की बड़ी उम्मीदें
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों की नजरें आगामी वनडे विश्व कप 2027 पर हैं। दोनों ही भारतीय टीम के लिए इस महाकुंभ को जीतने का सपना देखते हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि बीसीसीआई दोनों अनुभवी खिलाड़ियों पर कितना भरोसा जताएगा, क्योंकि टीम में नई प्रतिभाओं का भी उदय हो रहा है। विश्व कप 2027 तक दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस, फॉर्म और प्रदर्शन टीम चयन में अहम भूमिका निभाएंगे।
विराट कोहली का भविष्य
विराट कोहली ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर कई लोगों को आश्चर्यचकित किया है, लेकिन उनके फैंस अभी भी उन्हें खेलते देखने के लिए उत्सुक हैं। कोहली की बल्लेबाजी तकनीक, फिटनेस और मैच में दबाव संभालने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। साथ ही, वह टीम के कप्तान और मेंटर के रूप में भी अपनी भूमिका निभा सकते हैं, जो युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा।