फंगल इंफेक्शन के लक्षण: बारिश में क्यों बढ़ता है खतरा और कैसे करें बचाव, डॉक्टर ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 05:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बारिश के मौसम में नमी बढ़ने से फंगल इंफेक्शन का खतरा काफी बढ़ जाता है। इस मौसम में गीले कपड़े, जूते या मोजे पहनने से त्वचा में नमी बनी रहती है, जो फंगस के पनपने के लिए सबसे अच्छा माहौल है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सौम्या सचदेवा बताती हैं कि अगर समय पर इन लक्षणों को पहचान लिया जाए और इलाज शुरू कर दिया जाए, तो संक्रमण को गंभीर होने से रोका जा सकता है।

फंगल इंफेक्शन के मुख्य लक्षण
डॉ. सचदेवा के अनुसार, फंगल इंफेक्शन के लक्षण हल्के या गंभीर हो सकते हैं। इन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है:
त्वचा पर खुजली और जलन: यह सबसे शुरुआती और आम लक्षण है। त्वचा पर लगातार खुजली और जलन महसूस होना फंगल इंफेक्शन का संकेत हो सकता है।
लाल चकत्ते और छाले: खुजली के बाद त्वचा पर लाल चकत्ते या छोटे-छोटे फफोले बन सकते हैं, खासकर नमी वाली जगहों जैसे पैरों की उंगलियों के बीच, जांघों या बगल में।
पैरों में सफेद परत और दरारें: पैरों में होने वाले इंफेक्शन में अक्सर उंगलियों के बीच की त्वचा सफेद होकर छिलने लगती है और उसमें दरारें आ जाती हैं, जिससे चलने में दर्द होता है।
नाखूनों का बदलना: अगर नाखूनों में संक्रमण है, तो वे मोटे, पीले या कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
स्कैल्प पर रूसी जैसी परतें: बालों में फंगल इंफेक्शन होने पर सिर की त्वचा (स्कैल्प) पर खुजली और रूसी जैसी परतें जम जाती हैं।
अगर इन लक्षणों को नजरअंदाज किया जाए, तो संक्रमण फैलकर और भी गंभीर रूप ले सकता है। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों या डायबिटीज के मरीजों में यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है।


ऐसे करें फंगल इंफेक्शन से बचाव
बारिश के मौसम में कुछ आसान सावधानियां बरतकर आप इस इंफेक्शन से बच सकते हैं:
गीले कपड़ों को तुरंत बदलें: अगर आपके कपड़े, जूते या मोजे गीले हो जाएं तो उन्हें तुरंत उतारकर शरीर को अच्छी तरह सुखा लें।
साफ-सफाई का ध्यान रखें: नियमित स्नान करें और शरीर के नमी वाले हिस्सों जैसे पैरों और जांघों को हमेशा सूखा रखें।
एंटीफंगल प्रोडक्ट का उपयोग: नमी वाली जगहों पर डॉक्टर की सलाह पर एंटीफंगल पाउडर या क्रीम का इस्तेमाल करें।
व्यक्तिगत सामान साझा न करें: दूसरों के तौलिए, जूते या कपड़े इस्तेमाल करने से बचें।
डॉक्टर से तुरंत सलाह लें: अगर आपको इंफेक्शन के शुरुआती लक्षण दिखते हैं, तो खुद इलाज करने के बजाय तुरंत किसी त्वचा विशेषज्ञ से संपर्क करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News