नोटबंदी : अब फ्री में बैंक से दुकानदार लें स्वाइप मशीन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2016 - 03:38 PM (IST)

चंडीगढ़ : नोटबंदी से जिन दुकानदारों और रेहडी-फडी वालों के काम प्रभावित हो रहे हैं, वे हर माह महज 200 से 250 रुपये अदा कर स्वाइप मशीन का विकल्प अपना सकते हैं। नोटबंदी के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए स्वाइप सिस्टम को आसान बनाया गया है। स्वाइप ट्रांजेक्शन पर लगने वाले खर्च को भी समाप्त कर दिया गया है। पहले प्रति ट्रांजेक्शन 20 रुपये तक लगते थे, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार अब इसमें छूट दे दी गई है।

स्वाइप मशीन और इसमें डलने वाली सिम तक बैंक निशुल्क : 
स्वाइप मशीन को अपनाना इतना मुश्किल नहीं है जितना सोचा जाता है। यह स्वाइप मशीन और इसमें डलने वाली सिम तक बैंक निशुल्क देता है। इसके मासिक उपयोग पर इसका खर्च निर्भर करता है। छोटे उद्योग धंधे वालों को इसका मासिक खर्च 250 रुपये तक ही चुकाना होता है। बैंक अधिकारी ने बताया कि स्वाइप मशीन करंट एकाउंट धारक को ही दी जाती है। बचत खाता धारक को यह नहीं दी जाती। जिनका करंट एकाउंट नहीं है। वह किसी भी बैंक में अपना करंट एकाउंट खुलवा सकते हैं। करंट एकाउंट किसी भी फर्म या कंपनी के नाम से खुलता है। इसलिए पहले फर्म का रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। फर्म के नाम से पैन कार्ड, लैटर हेड और स्टैंप होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News