थाने में मिलने बुलाया तो Saweety Boora ने पति दीपक हुड्डा की पकड़ ली गर्दन, कहा- मेरे साथ मारपीट के बाद हंसता था...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 08:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत की अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग स्टार स्वीटी बूरा ने अपने पति और कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वीटी ने पति द्वारा लगाए गए संपत्ति हड़पने के आरोपों को नकारते हुए, उनके खिलाफ खुद गंभीर आरोप लगाए। स्वीटी ने कहा कि दीपक ने उन्हें और उनके परिवार को वर्षों तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, जिससे उनका जीवन बर्बाद हो गया।

स्वीटी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने दीपक से 2015 में मुलाकात की, तो दीपक के घर में बुनियादी सुविधाएं भी नहीं थीं, और अब वह उन पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोहतक में जो 67 लाख का प्लॉट है, वह आधा उनके नाम है, और जो फार्च्यूनर गाड़ी दहेज में दी गई थी, वह उनके पिता महेंद्र के नाम है। स्वीटी ने यह भी कहा कि उनके पति ने उन्हें इतना प्रताड़ित किया कि वह अब डर रही हैं कि कुछ भी हो सकता है।

स्वीटी बूरा ने यह भी कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसके लिए दीपक हुड्डा और हिसार के SP शशांक कुमार सावन जिम्मेदार होंगे, क्योंकि उन्होंने डेढ़ महीने पहले एसपी को अपनी शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद दीपक ने उनके खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद स्वीटी और उनके परिवार पर FIR भी दर्ज हुई।

मेरे साथ बार-बार मारपीट करने के बाद दीपक हंसता था
स्वीटी ने कहा, "मेरे साथ बार-बार मारपीट करने के बाद दीपक हंसा करता था। मैं अब और प्रताड़ना नहीं सह सकती और तलाक चाहती हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि पति की प्रताड़ना के कारण वह दो बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हैं और अब उन्हें पैनिक अटैक आते हैं जब दीपक की आवाज सुनाई देती है। स्वीटी के वकील सतबीर ने बताया कि वे जल्द ही रोहतक के आईजी से मिलकर इस मामले की जांच में मदद लेंगे और 28 मार्च के बाद सीएम से भी मुलाकात करेंगे। स्वीटी ने इस पूरे मामले में अपने पास मौजूद सबूतों का हवाला देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। 

वहीं दूसरी ओर, स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्डा के बीच महिला थाने में हुई मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पिछले सप्ताह दोनों पक्षों को बातचीत के लिए महिला थाने बुलाया गया था। इस दौरान थाने में बातचीत चल रही थी, तभी स्वीटी बूरा ने अचानक अपने पति दीपक हुड्डा की गर्दन पकड़कर उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत बीच-बचाव करने आए और स्वीटी को दीपक से अलग किया। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News