Sweety Bora ने कबड्डी कप्तान दीपक हुड्डा के सामने रखी ये बड़ी डिमांड, कहा- अब बस तलाक...

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा के हिसार में महिला बॉक्सिंग की पूर्व विश्व चैंपियन स्वीटी बूरा और इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के बीच घरेलू विवाद ने तूल पकड़ लिया है। यह विवाद तब सुर्खियों में आया जब 15 मार्च को महिला थाने में दोनों के बीच मारपीट का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में स्वीटी अपने पति दीपक का गला दबाते हुए दिख रही हैं, और इसके बाद परिवार के सदस्य दोनों को अलग करने के लिए बीच में आए थे। हालांकि, इसके बावजूद दोनों के बीच थाने में गरमागरम बहस जारी रही।

इस घटना के बाद हिसार पुलिस ने स्वीटी बूरा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया था, लेकिन 23 मार्च को स्वीटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपों का खंडन किया। उन्होंने पुलिस पर दीपक के साथ मिलकर मामला बनाने का आरोप लगाया।

स्वीटी की तलाक और वित्तीय मांग

इस विवाद के बीच, स्वीटी ने अपने पति दीपक से तलाक लेने का फैसला किया और कहा है कि वह तलाक के बाद दीपक से एक भी पैसा नहीं चाहती। यह बयान उन्होंने हाल ही में दिया, जब दोनों के बीच चल रहे विवाद के बाद स्वीटी ने यह कदम उठाया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saweety Boora स्वीटी बूरा (@saweetyboora)

स्वीटी और दीपक के बीच विवाद का इतिहास

स्वीटी और दीपक की शादी तीन साल पहले हुई थी। इस दौरान, स्वीटी ने दीपक और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया था। इसके जवाब में, दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया, जिसके बाद रोहतक में दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था। वहीं, स्वीटी की शिकायत पर हिसार में भी एक मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही पार्टियां भाजपा से जुड़ी हुई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News