''आखिर कब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी'', श्रद्धा के बाद अब निक्की यादव की हत्या पर भड़की स्वाति मालीवाल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बुधवार को उस घटना को ‘‘भयानक'' करार दिया जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका का गला घोंट कर मार दिया और उसके शव को फ्रिज में रख दिया तथा उसी दिन दूसरी महिला से शादी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को कहा था कि यह घटना दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 9 और 10 फरवरी की दरमियानी रात को हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ महीने पहले दिल दहलाने वाले श्रद्धा (वालकर) हत्याकांड ने इंसानियत को झकझोर दिया था।'' उन्होंने कहा, ‘‘अब निक्की यादव नाम की लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने मार डाला। (उसने) फ्रिज में लाश रखी और अगले दिन किसी और से शादी की। बेहद ख़ौफ़नाक, आख़िर कब तक लड़कियाँ ऐसे ही मरती रहेंगी।''

दक्षिण पश्चिम दिल्ली में हुयी यह घटना श्रद्धा वालकर हत्याकांड के कुछ महीने बाद हुयी है। आफताब अमीन पूनावाला (28) ने पिछले साल 18 मई को अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव को कई टुकड़ों में काट कर करीब तीन हफ्ते तक फ्रीज में रखा । बाद में उसने कुछ दिनों में उसके शव के टुकड़ों को पूरे शहर में फेंक कर ठिकाने लगा दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News