स्वामी प्रसाद मौर्य ने BJP पर साधा निशाना, कहा- वक्फ बिल सिर्फ संपत्तियों की लूट का रास्ता

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क. समाजिक प्रतिष्ठा यात्रा के दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी एक "धोखेबाज पार्टी" है, जो जनता के हितों को नजरअंदाज कर सिर्फ अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में लगी है। उन्होंने दावा किया कि वक्फ संपत्तियों को भी अब अडानी और अंबानी को बेचे जाने की तैयारी की जा रही है।

"वक्फ बिल सिर्फ संपत्तियों की लूट का रास्ता है"- मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य ने मैनपुरी के कुसमरा-रामनगर क्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से एयरपोर्ट, रेलवे और अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों को बेचा गया, उसी तरह वक्फ संपत्तियों को भी निजी हाथों में देने की साजिश हो रही है। यह सब "वक्फ बिल" के ज़रिए किया जा रहा है। यह बिल धर्म से जुड़ी संपत्तियों को हथियाने का एक तरीका है। सरकार को धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।" 

युवाओं और किसानों को भी ठगा गया

मौर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नौजवानों को बेरोजगार कर दिया। देश में महंगाई बढ़ाकर आम जनता को परेशान किया और 80 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया। 27 हजार स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। किसानों को आज तक उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाया और SC/ST/OBC समुदाय को भी अधिकारों से वंचित किया गया है।

जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

वहीं दूसरी ओर आगरा में हाल ही में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार की जुमे की नमाज के दौरान सतर्कता बरती। नगर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिसबल की तैनाती की गई और ड्रोन के जरिए निगरानी भी रखी गई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने खुद शहर में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की।

ड्रोन से निगरानी और सख्त निर्देश

नगर के कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी कर स्थिति की समीक्षा की। एसपी साहा ने एएसपी अरुण कुमार सिंह और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह के साथ मिलकर आगरा रोड और अन्य इलाकों का दौरा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News