सुनंदा मौत मामला: अदालत पहुंचे स्वामी, दायर की याचिका

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आज एक अदालत में याचिका दायर करके सुनंदा पुष्कर मौत मामले में सतर्कता जांच की रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया।  

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस याचिका पर विचार के लिए पांच जून की तारीख तय की जब अदालत इस विषय पर आदेश देगी कि सुनंदा के पति और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशि थरूर को आरोपी के रूप में तलब किया जाए या नहीं।   

स्वामी ने जांच एजेंसी को यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि अदालत को इस बारे में जानकारी दी जाए कि जांच की खामियों को दूर कर लिया गया है या नहीं। आवेदन में कहा गया कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के आदेश पर हुई सतर्कता जांच की रिपोर्ट में इस मामले की जांच में विभिन्न गंभीर खामियों पर प्रकाश डाला गया है। स्वामी ने इस मामले में अभियोजन की मदद के लिए अदालत की मंजूरी भी मांगी। गौरतलब है कि सुनंदा 17 जनवरी 2014 की रात को दक्षिण दिल्ली के एक आलीशान होटल के कमरे में मृत मिली थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News