देश के सबसे स्वच्छ शहरों की लिस्ट जारी, टॉप पर रहा यह शहर, देखें साफ-सफाई को लेकर किसे मिला खिताब

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 03:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत सरकार के वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए और एक बार फिर इंदौर ने देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखी है। यह लगातार आठवीं बार है जब इंदौर ने यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया है जो शहर के नागरिकों और नगर निगम के अथक प्रयासों का परिणाम है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में विजेताओं को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

PunjabKesari

सुपर स्वच्छ लीग में इंदौर का दबदबा, उज्जैन भी चमका

इस बार के सर्वेक्षण में एक नई श्रेणी 'सुपर स्वच्छ लीग सिटी' भी जोड़ी गई थी जिसमें बीते तीन वर्षों से लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को शामिल किया गया। इसमें भी इंदौर नंबर वन रहा जिसने अपनी निरंतरता का प्रमाण दिया।

  • 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाली सुपर स्वच्छ लीग सिटीज़:

    • पहला स्थान: इंदौर

    • दूसरा स्थान: सूरत

    • तीसरा स्थान: नवी मुंबई

    • चौथा स्थान: विजयवाड़ा

  • 3-10 लाख जनसंख्या वर्ग में:

    • सबसे स्वच्छ शहर: उत्तर प्रदेश का नोएडा

    • दूसरा स्थान: चंडीगढ़

    • तीसरा स्थान: मैसूर

मध्य प्रदेश के लिए यह सर्वे बेहद खास रहा क्योंकि कुल आठ शहरों को अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार मिले। इनमें उज्जैन को सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी में दूसरे पायदान पर आने के लिए सम्मानित किया गया। इंदौर के अलावा, देवास, शाहगंज और बुधनी को भी स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

इंदौर की लगातार आठवीं जीत

इंदौर ने 2017 से लगातार पहले नंबर पर आकर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। इंदौर नगर निगम और वहाँ के सफाईकर्मियों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता ने इस शहर को स्वच्छता का मॉडल बना दिया है। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इजराइल से एक वीडियो संदेश में शहरवासियों को बधाई दी और कहा कि भारत सरकार ने इंदौर जैसे शहरों को अलग लीग में रखा था इसके बावजूद इंदौर सबसे ऊपर रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कई बार इंदौर की तारीफ कर चुके हैं उन्होंने कहा था कि "दूसरे शहर जब कुछ करने का सोचते हैं तब तक इंदौर वह काम कर चुका होता है।" इंदौर के जनभागीदारी मॉडल, नवाचारों की सीरीज़, आपसी समन्वय और कुछ नया करने का जज़्बा ही इसे दूसरे शहरों से आगे रखता है।

PunjabKesari

अन्य प्रमुख विजेता और सर्वेक्षण की प्रक्रिया

इस बार के स्वच्छता अवार्ड में मध्य प्रदेश को कुल 20 पुरस्कार मिलने की संभावना जताई गई है जो पिछले साल मिले 18 अवार्ड्स से अधिक है।

  • सबसे स्वच्छ राजधानी: भोपाल

  • विशेष श्रेणी (गंगा शहर): जबलपुर

  • राज्य स्तरीय सम्मान: ग्वालियर

स्वच्छता सर्वेक्षण क्या है? यह भारत सरकार की एक राष्ट्रीय स्तर की पहल है जिसे केंद्रीय आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय हर साल आयोजित करता है। इसका उद्देश्य देश के सभी शहरों और नगरपालिकाओं को स्वच्छता के मानकों पर परखना उनमें प्रतिस्पर्धा बढ़ाना और नागरिकों में जागरूकता लाना है। इस सर्वे की शुरुआत 2016 में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत हुई थी।

PunjabKesari

रैंकिंग कैसे मिलती है? शहरों को तीन प्रमुख भागों में मिले स्कोर के आधार पर रैंक दी जाती है:

  1. सर्वेक्षण टीम द्वारा फील्ड मूल्यांकन (Field Assessment)

  2. शहर द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज़ और डेटा (Service Level Progress)

  3. नागरिकों से ऑनलाइन या कॉल के माध्यम से लिया गया फीडबैक (Citizen Feedback)

इस सर्वेक्षण में कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, नागरिकों की भागीदारी और शौचालयों की स्थिति जैसे कई मापदंडों पर शहरों का मूल्यांकन किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News