महिला की संदिग्ध मौत: काले पेन से लिखा जांघ पर संदेश , ननद ने पानी डालकर मिटाया, पुलिस ने चिता से उठाया शव
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुबई में रह रहे एक युवक की पत्नी अमनदीप कौर (30) की सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फिल्लौर के स्थानीय निवासियों ने सूचना दी कि मृतका की जांघ पर काले पेन से एक संदेश लिखा था, जिसमें उसकी मौत के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया गया था। जब मृतका के रिश्तेदार अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे, तो यह मामला सामने आया।
अमनदीप कौर की मौत की सूचना पहले ही ससुराल वालों ने उसकी बहन चरणजीत कौर को दी थी। ससुराल वालों का दावा था कि अमनदीप की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई। हालांकि, जब मृतका की बहन और अन्य रिश्तेदार श्मशान घाट पहुंचे, तो उन्होंने अमनदीप की जांघ पर काले पेन से लिखा संदेश देखा। संदेश में लिखा था, "आज अगर मुझे कुछ होता है, तो ये लोग जिम्मेदार होंगे।"
जांच के अनुसार, जब रिश्तेदार मनप्रीत कौर ने संदेश को ध्यान से पढ़ने की कोशिश की, तो ननद प्रवीण और अन्य महिलाएं सक्रिय हो गईं। उन्होंने पानी डालकर संदेश को मिटाने की कोशिश की और मनप्रीत से आग्रह किया कि इस बारे में किसी को न बताएं। इसके बावजूद, मामला स्थानीय पुलिस तक पहुंच गया और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को तुरंत रोक दिया गया। पुलिस ने शव को चिता से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने पुष्टि की है कि मृतका के ससुराल पक्ष की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मृतका की बहन चरणजीत कौर और चचेरे भाई सुखदीप सिंह ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने उन्हें अमनदीप की मौत के बारे में झूठी जानकारी दी और शव को जल्दी से श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारी की। चरणजीत कौर के अनुसार, अमनदीप की मौत से पहले उसकी बातचीत में उसने अपने जीवन में उत्पन्न समस्याओं का जिक्र किया था, जिसमें उसकी तलाकशुदा ननद प्रवीण द्वारा किए गए कथित अत्याचारों का भी उल्लेख था।
इस मामले में ससुराल पक्ष का कहना है कि वे अमनदीप की मौत के कारणों पर चर्चा करने के बाद ही कोई बयान देंगे। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। मामले की जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि अमनदीप की मौत किस प्रकार हुई और इसके पीछे के वास्तविक कारण क्या थे।